गुरुवार, 9 जुलाई 2009

प्रचार या दुष्प्रचार




धन की देवी अब बर्गर का प्रचार करेगी। देवी लक्ष्मी को यह मौका दिया है बर्गर किंग ने। यह गाय के मांस से बनी अत्यन्त स्वादिष्ट है। अगर देवी की कृपा रही तो मामला हिट जाएगा।

मंगलवार, 12 मई 2009

भूख की स्मारक


विकास और जनसेवा की स्मारके आप ने बहुत देखी होगी लेकिन भूख की स्मारक देखना हो तो सोनभद्र जिले के राबर्टगंज लोकसभा सीट के घसिया गाँव में आइये । छः दशक के लोकतंत्र का असली चेहरा नजर आ जाएगा। यह स्टोरी बीबीसी कि साईट पर है जहाँ लिखा है कि " गाँव में घुसते ही दिखता है भूख से मरे १८ बच्चो का स्मारक, भारतीय लोकतंत्र की एक कङवी नंगी सच्चाई है।" कल आखिरी चरण के चुनाव के बाद हम १५वी लोकसभा का गठन कर रहे होगे। और साथ ही अपनी लोकतान्त्रिक परम्परा पर गर्व कर रहे होगे । पर यह सच है कि सोनभद्र के घसिया गाँव की तरह और भी घसिया गाँव भूख की स्मारक की बाट जोह रही होगी।